नैनीताल जिले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) *प्रहलाद नारायण मीणा* ने सख्त कदम उठाया है। दो पुलिसकर्मियों को गंभीर लापरवाही के चलते *तत्काल प्रभाव से निलंबित* कर दिया गया है।
**पहला मामला:**
*उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार*, जो राजपुरा चौकी के प्रभारी थे, उन्हें 27/28 अप्रैल की रात ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की सूचना उच्च अधिकारियों तक न पहुंचाने, मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा न करने और एक संदिग्ध पर वैधानिक कार्रवाई न करने जैसे गंभीर आरोपों में निलंबित किया गया है।
**दूसरा मामला:**
*कांस्टेबल सुनील कुमार*, जो पुलिस लाइन में तैनात थे, 26 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उनके खिलाफ पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते उन्हें भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
**SSP का स्पष्ट संदेश है कि:**
*”नैनीताल पुलिस में अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोपरि है। लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। जन विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”*
