एसएसपी ने किया हास्पिटल का भ्रमण एसएसपी की कलाई में राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

देहरादून, 19 अगस्त। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आज कोरेनशन तथा दून हास्पिटल का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ड्यूटीरत महिला डॉक्टर और नर्सो को एसएसपी ने शुभकामनाएं दी। हास्पिटल मे ड्यूटीरत महिला डाक्टरों तथा महिला नर्सों ने एसएसपी देहरादून तथा पुलिस टीम की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। एसएसपी देहरादून ने उपस्थित महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनकी सुरक्षा को दून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता बताया। एसएसपी ने डॉक्टर नर्स को भरोसा दिलाया की वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता हैं। अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थों को निर्देश दिये।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोरेनेशन तथा दून हास्पिटल का भ्रमण कर वंहा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान कोरेनशन हास्पिटल तथा दून हास्पिटल में ड्यूटी पर नियुक्त महिला डाक्टरों तथा नर्सों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा उपस्थित पुलिस टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित महिला डाक्टरों व अन्य महिला स्टाफ को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा देहरादून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता है, डॉक्टर नर्स को दिलाया भरोसा वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी के चौहान व दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन मौजूद रही।

Ad

सम्बंधित खबरें