महा कुम्भ में भगदड़ का कहर: 30 की मौत, 90 घायल, अफरा-तफरी के बीच मची चीख-पुकार

कैसे हुई भगदड़?

महा कुम्भ में भगदड़ का कहर: 30 की मौत, 90 घायल, अफरा-तफरी के बीच मची चीख-पुकार

 

प्रयागराज: आस्था के सबसे बड़े महापर्व महा कुम्भ में बुधवार देर रात भयावह भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 90 लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक, अफरा-तफरी के दौरान लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, चीख-पुकार मच गई, और देखते ही देखते चारों ओर कोहराम छा गया।

 

कैसे हुई भगदड़?

घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट की ओर बढ़ रही थी। अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े, जिन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला।

 

प्रशासन क्या कह रहा है?

डीआईजी महा कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि 25 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी 5 की पहचान जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कई लोगों ने दम तोड़ दिया।

 

श्रद्धालुओं में आक्रोश

इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी है। कई लोग प्रशासन पर अव्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

 

महा कुम्भ की पवित्रता पर गम का साया

जहां एक तरफ लोग पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे थे, वहीं यह हादसा उनके लिए जीवन का सबसे भयावह अनुभव बन गया। इस दुखद घटना ने महा कुम्भ के उत्साह को गमगीन कर दिया है।

 

 

Ad

सम्बंधित खबरें