देहरादून 23 सितंबर। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित आयुष्मान योजना में फ्राड करने वाले अस्पतालों पर अब नकेल पड़ जाएगी। इस मसले पर प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने स्टेट एंटी फ्राड यूनिट को सक्रिय रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने स्टेट एंटी फ्राड यूनिट को सतर्क रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ऑडिट को और अधिक सावधानीपूर्वक व गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विशेष आडिट में आयुष्मान के अंतर्गत इलाज लेने के पूर्व और बाद में लाभार्थी ऑडिट आयोजित करने के निर्देश दिए। जो दावे टीम द्वारा अस्वीकृत किए गए हैं विशेष रूप से अस्पताल की मौद्रिक मांगों के संबंध में लाभार्थियों से फीडबैक एकत्र करेगी। अस्पतालों में लाभार्थियों को कैशलेस व बेहतर उपचार मिल रहा है इसकी भी समय समय पर जांच की जाएगी। अस्पतालों को अब लाभार्थियों के विवरण में आने वाली विसंगतियों से बचने के लिए सभी अस्पतालों को घोषणा पत्र पर लाभार्थी की विस्तृत जानकारी सही-सही भर कर देने होगी। उन्होंने कॉल सेंटर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि इससे त्वरित जांच में आसानी होगी। जांच में यदि धोखाधड़ी का पता चलता है, तो संबंधित अस्तपाल के खिलाफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। निदेशक मेडिकल क्वालिटी डा विनोद टोलिया ने बताया कि जारी निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जांच टीमों को और अधिक सतर्क व सक्रियता को कहा गया है।
सम्बंधित खबरें
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों को करियर और सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए
December 13, 2024
कैफे एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन एवं सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 07 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद*
December 13, 2024
विधान सभा अध्यक्षा ने किया गढ़वाली बाल कहानी संग्रह का विमोचन
December 13, 2024
रोशनी सोसायटी* के पुनर्वास केंद्र के एक डाउन सिंड्रोम युवक *आदित्य गुरूरानी* ने भारत के लिए *एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद उज़्बेकिस्तान में रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल*
December 12, 2024
पुलिस ने एक फैक्ट्री से 30 लाख रुपए के सामान की चोरी और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी का खुलासा किया।
December 12, 2024
स्पीड ब्रेकर बने जनता का सिरदर्द, 15 मिनट में 7 दुर्घटनाएं सचिव ने प्रमुख अभियन्ता से मांगा स्पष्टीकरण
December 12, 2024