एसटीएफ ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। एसटीएफ ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की। इस अफीम की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने दो तस्करों भानु प्रताप और हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे यह अफीम मीरगंज से लेकर किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने बताया कि वे ननुआ नामक व्यक्ति से अफीम खरीदते थे, जो मीरगंज में रहता है। इसके बाद वे इसे उत्तराखंड में बेचने के लिए लाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और नशा तस्करी के खिलाफ जानकारी देने के लिए एसटीएफ से संपर्क करें। एसटीएफ का हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 और 9412029536 है।

गिरफ्तार आरोपी:

भानु प्रताप, ग्राम खानपुर, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली हेमंत कुमार, ग्राम चक्दाहा, थाना शाही, जिला बरेली
बरामदगी:

कुल 2 किलो 513 ग्राम अफीम मोटरसाइकिल UP AM 25 4056
एसटीएफ टीम:
निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी

किच्छा पुलिस टीम:
SI हेम चंद्र, आरक्षी उमेश सिंह

Ad

सम्बंधित खबरें