उत्तराखंड में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने पटेलनगर क्षेत्र में 261 ग्राम स्मैक के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह स्मैक करीब 80 लाख रुपये की बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर का नाम और आपूर्ति नेटवर्क
गिरफ्तार तस्कर तालिब खान (पुत्र राशीद खान), निवासी मजनूपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक अपने गांव मजनूपुर से लेकर देहरादून में अपने संपर्कों को सप्लाई करने के लिए आया था। स्मैक को हरिद्वार बाईपास स्थित नाजीम नामक व्यक्ति को देने का उसका इरादा था, जो पहले भी तस्करी के इस कारोबार में शामिल रहा है।
एसटीएफ की सूझबूझ से तस्करी में सफलता
एसटीएफ को पिछले कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि बरेली के तस्कर पटेलनगर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद, एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने उक्त तस्कर पर नजर रखी और 13 नवंबर 2024 की रात करीब 9 बजे उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 261 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
नशे के खिलाफ एसटीएफ का सख्त संदेश
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम लगातार ड्रग्स के खिलाफ काम कर रही है और नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह के नशे से दूर रहें और नशे के तस्करों के बारे में सूचना देने में मदद करें।
एसटीएफ टीम के सदस्य:
उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह
हे0का0 नरेन्द्र पुरी
हे0का0 मनमोहन कुकरेती
का0 रामचन्द्र सिंह
का0 गम्भीर सिंह
का0 दीपक नेगी
का0 आमिर