साइबर अटैक के कारण बंद पड़ी उत्तराखंड के खनन की साईट पुनः सुचारू करने पर स्टोन क्रशर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया

हल्द्वानी। साइबर अटैक के कारण बंद पड़ी उत्तराखंड के खनन की साईट पुनः सुचारू करने पर स्टोन क्रशर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। बता दें कि प्रदेश में हुए साइबर अटैक के चलते कई साईटें बंद हो गई थी। इसमें खनन की साईट भी शामिल रही। साईट बंद होने से स्टोन क्रशरों का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो गया था। इसके चलते लोगों को रेता-बजरी, गिट्टी आदि की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी। इस समस्या से स्टोन क्रशर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया और इस दिशा में सार्थक कदम उठाने का अनुरोध किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनन निदेशक राजपाल लेघा को खनन साईट को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिए। इस पर खनन निदेशक के प्रयासों से रविवार को अवकाश के बावजूद उत्तराखंड के सभी खान अधिकारियों के माध्यम से खनन रॉयल्टी को लेकर वैक‌ल्पिक व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। इसके लिए स्टोन क्रशर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के प्रयासों से स्टोन क्रशरों में कामकाज सुचारू हो पाया है। ‌इससे लोगों को अब रेता-बजरी व गिट्टी आदि की उपलब्धता आसानी से हो पाएगी।क्रशर उद्योग से जुड़े अभिषेक अग्रवाल सुनील तलवार कुलवंत नगपाल विवेक मिश्रा बसंत जोशी राजेश अग्रवाल गोपाल पाल भुवन शर्मा सुमित पटवारी ने आभार जताया

Ad

सम्बंधित खबरें