
🚨 *
रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिज़र्व फॉरेस्ट भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा गरीब व भोले-भाले लोगों को झांसा देकर, पैसों के लालच में फर्जी स्टांप व नकली दस्तावेज़ बनाकर बसाने की शिकायत सामने आई है।
*SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी* ने मामले का संज्ञान लेते हुए *प्रभारी निरीक्षके रामनगर* को तत्काल कड़े निर्देश जारी किए हैं—
* सभी प्रभावित/पीड़ित लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतें दर्ज की जाएं।
* सभी दस्तावेज़, स्टांप, रसीदें और संबंधित जानकारी एकत्र कर सत्यापन किया जाए।
* ऐसे भूमिया जिन्होंने सरकारी भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर खुर्द बुर्द किया है ऐसे भूमाफियाओं की पहचान कर *तुरंत कठोर कार्यवाही* की जाए।
*पुलिस का स्पष्ट संदेश:*
सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचाने वाले, फर्जी दस्तावेज़ बनाकर सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे तत्वों पर नियमानुसार कठोर धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।









