छात्र-छात्राओं को दिलाई ड्रग्स न लेने की शपथ जीवन में आगे बढ़ाना है तो ड्रग्स को ना कहना पड़ेगा : रावत

देहरादून। आज प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हर्ष यादव के निर्देशन में स्थानीय केंद्रीय विद्यालय अप्पर कैंप देहरादून में चलने वाले एनटी ड्रग्स मूवमेंट के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन विद्यालय के छात्र छात्राओ के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यवक्ता उप निरीक्षक एएनटीएफ प्रेरणा चौधरी ने छात्र- छात्राओं का आह्वान किया कि आप लोगों को ड्रग्स को ना कहना चाहिए क्योंकि ड्रग लेने से हमारे शरीर के सारे ऑर्गन्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और एक दिन यह स्थिति आती है कि व्यक्ति चलने फिरने में भी असमर्थ हो जाता है तथा व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है।
प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि अगर आपको जीवन में आगे बढ़ाना है तो आपको ड्रग्स को ना कहना पड़ेगा क्योंकि ड्रग से न केवल ड्रग्स लेने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है, अपितु उसका सारा परिवार इसकी चपेट में आने के बाद बर्बाद हो जाता है। कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश दुबे द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं एएनटीएफ विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के जनहित के कार्यक्रम विद्यालय में करते रहेगे। इस अवसर पर कॉलेज के हाउस मास्टर महेश चंद जोशी, कॉलेज की शिक्षिका अवंतिका तथा कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में एएनटीएफ विभाग की उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रग्स न लेने की शपथ दिलाई गई।

Ad

सम्बंधित खबरें