प्लास्टिक पॉलीमर बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लगने से हड़कंप

हरिद्वार: जिले के रुड़की के माधोपुर, सालियर सालहापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक पॉलीमर बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रुड़की अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हादसे में प्लास्टिक, गत्ता और अन्य सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अतर सिंह राणा के नेतृत्व में दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइपलाइन लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए रेलवे स्टेशन रुड़की पर तैनात फायर यूनिट को भी बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने पास की कंपनियों से वाहनों में पानी लाकर लगातार पंपिंग की और आग को फैलने से रोकते हुए अन्य कंपनियों को सुरक्षित रखा।

अग्निशमन अधिकारी अतर सिंह राणा ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक रूप से कंपनी में रखा प्लास्टिक, गत्ता और अन्य सामग्री जल गई है। उन्होंने लोगों से आग से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की।

Ad

सम्बंधित खबरें