रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और ट्रक में रखे लाखों रुपये के सामान को जलने से बचा लिया। घटना बीती रात की है जब हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास एक ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मंगलौर फायर यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने होज पाइप और मोटर फायर इंजन की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। आग ट्रक के डीजल टैंक तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। फायर यूनिट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल ट्रक में रखे सामान को सुरक्षित बचाया गया, बल्कि आग को फैलने से भी रोका गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर जा रहा था। मंगलौर बाईपास पर ट्रक के केबिन से अचानक धुआं निकलता देख चालक ओमकार सिंह और परिचालक गुलाब सिंह ने तुरंत ट्रक को रोका और बाहर कूद गए। देखते ही देखते आग ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह केबिन में वायरिंग का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
सम्बंधित खबरें
सीएम के नेतृत्व में विद्युत वितरण क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति आम जनता की जीवन शैली में हुए सकारात्मक बदलाव
November 24, 2024
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
November 24, 2024
आठ शिक्षकों के नवंबर के वेतन से गायब रहने वाले दिनों के वेतन की कटौती करने के आदेश दिए
November 24, 2024
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लड़कों और 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए पकड़ा
November 24, 2024