हरियाणा के दो कांवड़ियों को गंगा में डूबने से जल पुलिस के सनी कुमार ने बचाया

आज कांगड़ा घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा जी के तेज बहाव में हरियाणा के दो कांवड़िए डूबने लगे। 14 वर्षीय प्रिंस पुत्र संदीप और 17 वर्षीय इशांत पुत्र कर्मवीर, निवासी जिला सोनीपत, गंगा स्नान के दौरान संतुलन खो बैठे और डूबने लगे।

घटना के समय घाट पर गश्त कर रही जल पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए जान की बाज़ी लगाकर दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सनी कुमार की सतर्कता और बहादुरी ने अहम भूमिका निभाई।

जल पुलिस टीम के अन्य सदस्यों में शामिल थे:

ASI अतुल सिंह

हेड कांस्टेबल मुकेश पलियाल

मनोज बौखंडी

जानू पाल

अमित पुरोहित

विक्रांत

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जल पुलिस टीम, विशेषकर सनी कुमार के साहस की सराहना की।

Ad

सम्बंधित खबरें