
हरिद्वार में कांवड़ लेने आए दो कांवड़िये गंगा जी को पार करते समय डूबने लगे, लेकिन गश्त कर रही जल पुलिस टीम के जवान सनी कुमार की सतर्कता और साहस से दोनों की जान बचाई गई।
पहला मामला बस्ती, उत्तर प्रदेश के राज (उम्र 22 वर्ष, पिता का नाम राम किरण) का है, जो गंगा जी में पार करते समय डूबने लगे। वहीं, दूसरा मामला फतेहाबाद, हरियाणा के हिमांशु (उम्र 13 वर्ष, पिता का नाम प्रदीप कुमार) का है, जो तैरते समय हाथ थमने के कारण डूबने लगे। दोनों को समय रहते सनी कुमार ने सुरक्षित बाहर निकाला।
इस बचाव अभियान में जल पुलिस टीम के अन्य सदस्य ASI अतुल सिंह, मुकेश पलियाल, जानू पाल, अमित पुरोहित, मनोज बोखंडी, विक्रांत और हिमांशु भी मौजूद रहे।
