मतदान केंद्रों के बाहर भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक, पुलिस ने फटकारी लाठियां

हरिद्वार। हरिद्वार में कई वार्डों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है। अंदर मतदान की गति बेहद धीमी तरीके से चल रही है। ऐसे में व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था की प्रभावित हो रही है। वार्ड नंबर 45 का मतदान केंद्र ईदगाह रोड अलमोरिद स्कूल में बनाया गया है। यहां मतदान की व्यवस्था बिल्कुल गड़बड़ा गई है। मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। अंदर भी वोटिंग बड़ी धीमी गति से चल रही है। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ नरेश चौधरी पहुंचे हैं। व्यवस्था बनवाने में जुटे हैं। बाहर लगी कतार को टोकन के अनुसार अंदर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।वहीं, नगर निगम के कई वार्डों में मतदान को लेकर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। कई जगह पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया। पुलिस अब लगातार झगड़ा की आशंका वाले बूथों पर लगातार निगरानी कर रही है। बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नंबर 41 के मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन भिड़ गए। यहां पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ गई। इसके अलावा पांवधोई में भी भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक आमने-सामने आ गए। यहां दूसरे समर्थकों ने किसी तरह मामला संभाला। इसके अलावा कनखल और उत्तरी हरिद्वार में भी समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 25 आचार्य यह कनखल में रिपोर्ट को लेकर कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। एक युवक ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला था और वह शहर क्षेत्र में जाकर वोट डाल रहा था। कांग्रेसियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया।
खन्नानगर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोनिका सैनी के पति सचिन बेनीवाल और बड़े वाले में छोटे वाले कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका टंडन के पति दीपक टंडन के बीच पोलिंग बूथ के अंदर ही कहासुनी हो गई। जिससे ख़ूब हंगामा हुआ।

Ad

सम्बंधित खबरें