हल्द्वानी दौरे पर आ रहे हैं तो वर्कशॉप लाइन से लेकर केमू स्टेशन तक का दौरा भी कर लेना सीएम साहब!

 

हल्द्वानी। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वर्कशॉप लाइन से लेकर केमू स्टेशन तक सड़क बुरी तरह से उखड़ चुकी है। जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। सड़कों की दुर्दशा को सुधारने के बजाए जिम्मेदार लोग मुंह चुराते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम शहर के विभिन्न वार्डों में गड्ढा भरान और पेंच वर्क को लेकर खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगा हुआ है। लेकिन शहर के बीचों बीच स्थित सड़क को दुरूस्त करने की जहमत नगर निगम द्वारा नहीं उठाई जा रही है। यह इलाका शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में एक है। रोडवेज, केमू की बसों के अलावा यहां से चौबीसों घंटे काफी संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां पर कई लोग गिर चोटिल भी हो चुके हैं। कई बार लोगों ने मांग भी की कि सड़क दुरूस्त की जाए लेकिन सड़क को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है जिस कारण से लोगों में रोष बढ़ने लगा है।

Ad

सम्बंधित खबरें