श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर मे हुआ सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ

देहरादून। श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या में श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी के सानिध्य में पंडित कमल जोशी और मण्डली द्वारा संगीतमई सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया, इससे पूर्व मंदिर में स्थापित दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति में सिन्दूर का चोला चढ़ाया गया और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए डा0 जोशी ने कहा हनुमान जी अकेले देवता हैं जिनका जन्मोत्सव साल में दो बार चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी और छोटी दीपावाली दो दिन मनाया जाता है यह विद्वानों के मतभेद के कारण नहीं बल्कि हनुमान जी की मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की निष्काम भक्ति का प्रतिफल है आज के कार्यक्रम में डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, राधा बिष्ट, लक्ष्मी बिष्ट, की बोर्ड और गायन में पंडित हितेश पंत, पंडित दीपक कुकरेती ढोलक में पवन साह, सन्तोष ढोढियाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कल प्रातः 6 बजे से श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में मनाया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें