*मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड* द्वारा राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे *मिशन ड्रग फी देवभूमि-2025* को सार्थक करने की दिशा में *’प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के मार्गदर्शन, *भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर’* के पर्यवेक्षण में *अरूण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर* के नेतृत्व में थाना पुलिस और कुमाऊं ANTF की संयुक्त टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में बीती शाम में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान 01अभियुक्त को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा *40.25 किलो गांजा* बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध *थाना रामनगर* में *एन०डी०पी०एस० एक्ट* के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
*घटनास्थल-* हल्दुआ बैरियर से आगे शर्मा ढाबे से 50 मी0 आगे।
*अभियुक्त का विवरणः-* रणजीत सिंह पुत्र स्व0 उत्तम सिंह नि0 ग्राम थारी पीरूमदारा रामनगर।
*उद्देश्यः-* अभियुक्त तेजपत्ता बताकर गांजे को राहुल नाम के व्यक्ति से लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने के लिए ला रहा था।
*बरामदगी का विवरण:-*
▪️दो कट्टो के अन्दर क्रमशः 20.750 किलो ग्राम गांजा तथा 19.500 किलोग्राम अवैध गांजा *कुल 40.250 कि0ग्रा0 गांजा*।
▪️01वाहन हुण्डई इओन नं0 UK 06Z 2275 कार
*अभियोग का विवरण:-*
मु0अ0सं0-57/24, धारा-8/20/60 एन०डी०पी०एस० एक्ट, थाना-रामनगर।
*पुलिस टीम-*
▪️ व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल- कोतवाली रामनगर।
▪️उ0नि0 श्री राजेश जोशी, कोतवाली रामनगर।
▪️उ0नि0 श्री विपिन जोशी –ANTF यूनिट कुमाऊ
▪️कानि0 श्री भारत भूषण, कोतवाली रामनगर।
▪️कानि0 श्री कविन्द्र सिंह, कोतवाली रामगनर।
▪️कानि0 मेघा चन्द्र, कोतवाली रामनगर।
▪️हे0क0 संजय कुमार, ANTF कुमाऊ यूनिट।
▪️का0 इशरार अहमद, ANTF कुमाऊ यूनिट।