शुक्रिया नैनीताल प्रशासन: जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सफल रेस्क्यू

शुक्रिया नैनीताल प्रशासन: जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सफल रेस्क्यू

7 अगस्त की शाम को नैनीताल जिले के रानीकोटा – फतेहपुर – छड़ा मार्ग पर भारी मलबा गिरने की वजह से तीन युवक जंगल में फंस गए। ये घटना आड़ियां छड़ा के पास हुई, जहां रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। फंसे हुए युवकों में हिमांशु बदलाकोटी और उनके दो दोस्त शामिल थे।

 

जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, जिलाधिकारी नैनीताल ने तुरंत एक्शन लिया और राहत अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।

 

प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आई:

एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल मेहरा ने मिलकर एक संयुक्त रेस्क्यू प्लान बनाया।

 

एक टीम नैनीताल की ओर से और दूसरी टीम कोटाबाग (कालाढूंगी) की ओर से मौके पर पहुंची। मलबा हटाने का काम शुरू किया गया और रास्ता खोजकर फंसे युवकों तक पहुंचने की कोशिश की गई।

 

बारिश और अंधेरे में भी नहीं रुके:

बारिश हो रही थी, और जंगल में अंधेरा भी हो गया था, लेकिन दोनों टीमें बिना रुके राहत कार्य में जुटी रहीं। जिला आपदा कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क बनाए रखा गया ताकि किसी तरह की देरी न हो।

 

रात 10:30 बजे मिली राहत:

लगातार कोशिशों के बाद, रात करीब 10:30 बजे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

यह राहत कार्य नैनीताल प्रशासन की तेज़ सोच, अच्छी प्लानिंग और टीमवर्क का शानदार उदाहरण है।

 

ऐसे कामों से जनता का भरोसा और मज़बूत होता है – धन्यवाद नैनीताल प्रशासन।

Ad

सम्बंधित खबरें