फूल लेकर बेचने जा रहे 62 वर्षीय बाइक सवार हरिपद मंडल को कैंटर ने कुचला मौत

उत्तराखंड में फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। सितारगंज के बैगुल डाम से कमल का फूल लेकर बेचने जा रहे 62 वर्षीय बाइक सवार हरिपद मंडल को कैंटर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसा बुधवार शाम का है, जब हरिपद मंडल निर्मल नगर से बैगुल डाम फूल लेने के लिए निकले थे। फूल लेकर वे बाजार की ओर बढ़े, लेकिन कुसमौठ तिराहे पर सिडकुल से आए कैंटर ने उन्हें कुचल दिया। राहगीरों ने हरिपद को पीएचसी शक्तिफार्म पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दरोगा प्रकाश भट्ट ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है। हरिपद के परिवार में उनकी पत्नी मंजू मंडल और तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हरिपद ने पलंबर का काम किया और उनके पास आधा एकड़ जमीन थी, जहां वे सब्जी उगाते थे।

Ad

सम्बंधित खबरें