
*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* स्थाई वारण्टों में काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन* में व *थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी सी0सी0नं0 4193/2017 धारा 138 एआई एक्ट से सम्बन्धित *अभि0 राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पुत्र हरिनन्दन त्रिपाठी* निवासी त्रिपाठी सदन चांदमारी काठगोदाम जनपद नैनीताल एवं हाल पता टी0जी0 द्वितीय, 220 के0बी0 पिटकुल सब स्टेशन ओम एण्ड एम डिविजन पंतनगर जिला उधम सिह नगर को पिटकुल कार्यालय पंतनगर पर दिनांक 24.09.2025 को *दबिश देकर गिरफ्तार किया* गया। अभि0 विगत 07-08 वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बचने के प्रयास कर रहा था तथा लगातार फरार चल रहा था। अभि0 के विरुद्ध पूर्व में धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है।
*गिरफ्तारी पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 दिलीप कुमार
2. कानि0 भानू प्रताप
