हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रहे पांच युवकों की कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत

ऋषिकेश में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रहे पांच युवकों की कार गूलर–पावकी देवी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर, दोनों निवासी श्यामपुर, के रूप में हुई है। वहीं, जिन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया उनकी पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा, और आशीष कलूड़ा (सभी निवासी श्यामपुर) के रूप में की गई है।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने पंचायतनामा भरने और हादसे की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी युवक देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Ad

सम्बंधित खबरें