किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को धर दबोचा* *किशोरी को किया सकुशल बरामद*

 

हरिद्वार

दिनांक 28.01.2025 को वादिया निवासी लालजीवाला कबाडी बस्ती हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वादिया की पुत्री रेशमा (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0- 89/2025 अभियोग पंजीकृत किया गया।

किशोरी की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा आप- पास व सम्भावित स्थानों सुरागरसी पतारसी की गयी।

अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरणकर्ता को धर दबोचा व किशोरी को सकुशल बरामद किया गया।

*नाम व पता आरोपी-* चन्दन चौधरी पुत्र बसन्त चौधरी निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला रोडीवेलवाला हरिद्वार ।

*पुलिस टीम-*
म0उ0नि0निशा सिंह
कांनि0कमलमेहरा कांनि0 लखन चौहान

Ad

सम्बंधित खबरें