हल्द्वानी के आवास विकास से मोटर साइकिल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद*

 

दिनांक 14/12/2023 को वादी मुकदमा महेन्द्र गिरी पुत्र सुरेश गिरी निवासी मकान नं0-160 ग्राम मैण्डी स्टेट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर, हाल पता-आवास विकास हल्द्वानी की मोटर साईकिल संख्या UK04AL-0790 पल्सर को अज्ञात द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर मु0 एफआईआर न0 584/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद में घटित अपराधों का तत्काल खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु जारी दिशा निर्देशों के क्रम में उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु *श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी को बीती शाम चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
अमरदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी निवासी गहबरा, मीरगंज जिला बरेली, हाल पता-कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर, उम्र- 24 वर्ष।

*बरामद मोटर साईकिल*
NS पल्सर 200 संख्या- UK04AL-0790

*गिरफ्तारी टीम*
1-उ0नि0 श्री विजयपाल।
2-हे0का0 श्री पुष्कर सिंह।

*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*

Ad

सम्बंधित खबरें