यूजेवीएनएल की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही

विकासनगर (देहरादून): शक्ति नहर किनारे ढकरानी और ढालीपुर में यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को शुरू हुई इस मुहिम में प्रशासन ने शाम 5 बजे तक करीब 65 अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया था। सोमवार सुबह फिर से कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा।

लगातार चल रही कार्रवाई के दौरान छह जेसीबी मशीनों की मदद से एक-एक कर आवासीय और गैर-आवासीय निर्माणों को गिराया गया। अपने घरों को बचाने में असमर्थ रहने पर लोग अपना सामान समेटकर रिश्तेदारों और परिचितों के घरों की ओर रवाना हुए। इससे पहले वर्ष 2023 में भी इसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसमें लगभग 300 पक्के निर्माण ढहाकर भूमि को खाली कराया गया था। इस बार प्रशासन की ओर से कुल 111 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान प्रशासन को स्थानीय विरोध का भी सामना करना पड़ा।

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने जानकारी दी कि यूजेवीएनएल की भूमि पर हुए सभी निर्माण अवैध हैं। रविवार से चल रही कार्रवाई के तहत कुल 10 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि पुराने अभिलेखों और पैमाइश के आधार पर कुछ स्थानीय लोग विरोध जता रहे थे, जिसके बाद प्रशासन और यूजीवीएनएल की पाँच संयुक्त टीमों ने उनके दस्तावेजों का निरीक्षण किया। दस्तावेजों की जांच के बाद विरोध शांत हुआ और कार्रवाई बिना रुकावट जारी है।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यूजेवीएनएल की जमीन पर बने सभी आवासीय और अन्य प्रकार के निर्माण अवैध हैं, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें