निकाय चुनाव के तहत पार्षद और मेयर प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया

उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम में निकाय चुनाव के तहत पार्षद और मेयर प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।

शनिवार को आरओ स्तर से 64 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए, जबकि शुक्रवार तक 66 प्रत्याशियों को पहले ही नोटिस मिल चुके थे। इस तरह अब तक कुल 130 पार्षद प्रत्याशी चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने के कारण नोटिस प्राप्त कर चुके हैं।

व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट के अनुसार, हल्द्वानी नगर निगम में कुल 228 पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि तीन निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। इन 231 प्रत्याशियों में से शनिवार तक केवल 101 ने ही चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया, जबकि 130 प्रत्याशियों ने इसे देने में विफलता पाई।

वहीं, मेयर के चुनाव में सभी 10 प्रत्याशियों ने समय पर अपना चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। इनमें भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी, बसपा के शिव गणेश, यूकेडी के मोहन और निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे, नवीन चन्द्र, भुवन चन्द्र पांडे, मनोज कुमार मन्नू, मनोज कुमार आर्य, आरपी सिंह शामिल हैं। इन सभी के चुनाव खर्च का ब्योरा समय पर प्राप्त होने के कारण किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें