दिवंगत पत्रकार तिवारी के परिजनों से मिले प्रशासनिक अधिकारी

 

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गुरूवार को एसडीएम प‌ारितोष वर्मा ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी के परिवारजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि बीते दिनों हल्द्वानी प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह को अवगत कराया कि वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी के निधन के बाद प्रशासन की ओर से उनके परिजनों की कोई सुध नहीं ली गई है। इसे डीएम ने गंभीर माना और प्रशासन की ओर से एसडीएम व तहसीलदार को दिवंगत पत्रकार के परिजनों की कुशलक्षेम जानने के निर्देश दिए। इस पर गुरूवार को एसडीएम पारितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ दिवंगत पत्रकार विजय तिवारी के परिजनों का हालचाल जाना और प्रशासन की तरफ हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक कैलाश जोशी, अध्यक्ष संजय तलवाड़, मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य दिनेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गोस्वामी, सलीम खान आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें