सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र*

16 वाहन थाने में जफ़्त, 02 लाख से अधिक का जुर्माना*

हल्द्वानी

*

*एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में यातायात नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में एक राहगीर द्वारा थाना मुखानी में सूचना दी कि *एक कार UP85AR0467 में कुछ लोग स्टंटबाजी* कर रहे हैं। *सूचना पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य* को सूचना दी गई, जिसे *चौकी प्रभारी अवनीश कुमार द्वारा वाहन को बैरियर पर रोकी गई जो कि खतरनाक स्टंट करते हुए आ रही थी।*
गाड़ी को रुकवा कर *चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा रामपुर सहित पांच लोग सवार* थे। जिन्हें वाहन के कागजात न होने और *खतरनाक तरीके से वहां चलाकर स्टंट* किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए *वाहन को सीज किया गया एवं सभी युवकों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही* की गई।

*पुलिस टीम-*
उ0नि0 अवनीश कुमार
का0 कुंदन
का0 विनोद

*2- कालाढूंगी* में वाहन चैकिंग के दौरान *बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़कर वाहन चलाने पर 02 बुलेट बाइक को सीज* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

*3- इसके अतिरिक्त जनपद में पर्यटन सीजन की दृष्टिगत* चल रहे सघन चैकिंग अभियान में *दुर्घटनाओं पर अंकुश* लगाने हेतु की गई कार्यवाही के तहत *540 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही* करते हुए *16 वाहन सीज कर 09 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण* की कार्यवाही की गई।

*अपील-*

*नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि* वे यातायात नियमो का पालन करें, *स्टंटबाजी न करें।*
नियमों का पालन करें जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे। *”ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है”।*

 

Ad

सम्बंधित खबरें