हमलावरों ने चाकू से एक महिला समेत चार लोगों को लहूलुहान किया

ढाबा स्वामी के बेटे की बर्थडे पार्टी के दौरान काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला दो पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हमलावरों ने चाकू से एक महिला समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला में वीडियोकॉन फैक्टरी के सामने संजू कुमार का चौधरी ढाबा है। शुक्रवार की शाम उनके बेटे की बर्थडे पार्टी थी। केक काटने की तैयारी चल रही थी।

आरोप है कि इसी दौरान पास के गांव के रहने वाला एक युवक मौके पर पहुंचा। इसी बीच युवक ने केक उठाकर संजू की पत्नी की चेहरे पर लगा दिया। इसके बाद युवक कमरे में घुस गया और परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगा।

इससे गुस्साए संजू के भाई ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया। बात बढ़ने पर लोगों ने युवक को उसके घर भेज दिया। कुछ देर बाद युवक धारदार हथियार से लैस होकर लगभग छह लोगों के साथ पार्टी में पहुंचा। वहां हमलावरों ने चाकू से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान चाकू लगने से संजू के गाजियाबाद से आए रिश्तेदार संगीता, गुड्डू, बुद्धा सिंह व नरेश कुमार लहूलुहान हो गए।

Ad

सम्बंधित खबरें