65 वर्षीय सलीम अली का शव उनकी झोपड़ी के अंदर खून से सना मिला।

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। ग्राम पुछड़ी में रहने वाले 65 वर्षीय सलीम अली का शव उनकी झोपड़ी के अंदर खून से सना मिला। बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। तुरंत ही सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम भी बुलवाई गई है ताकि हत्या की वजह और वारदात के तरीके का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार पास की फौजी कॉलोनी, पुछड़ी में रहता है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी। इसी वजह से लूट की नीयत से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सुबह जब ग्रामीण झोपड़ी के पास से गुजरे, तो दरवाजा खुला देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर झांकते ही वे दंग रह गए — सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और चारों ओर खून बिखरा हुआ था। मौके पर अफरातफरी मच गई और मृतक के परिजनों में कोहराम फैल गया।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि हत्या की हर संभव दिशा में जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण और समय स्पष्ट हो सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान हो सके।

Ad

सम्बंधित खबरें