
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के गौलापार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह खेतों के पास एक प्लास्टिक के कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा गौलापार में बटाई पर खेती करने वाले एक मजदूर का पुत्र था, जो बीते दिन दोपहर 12 बजे से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने घटनास्थल को घेर कर सबूत जुटाने शुरू कर दिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की शीघ्र जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच गंभीरता से जारी है।
