दमुवाढूंगा जंगल में एक 49 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ

हल्द्वानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा जंगल में एक 49 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। महिला की पहचान भोटिया पड़ाव निवासी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों के मुताबिक, महिला दोपहर करीब 12:30 बजे दवाई लेने के लिए अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच महिला के बेटे को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि महिला को दमुवाढूंगा की ओर जाते देखा गया है।

इसके बाद पुलिस और परिजनों ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। देर शाम महिला दमुवाढूंगा के जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने महिला द्वारा किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन की आशंका जताई है।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस फिलहाल हर संभावित कारण की पड़ताल कर रही है, ताकि मौत की असल वजह सामने लाई जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें