हल्द्वानी शहर से रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर इलाके में एक युवक का शव सड़क किनारे जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 19 वर्षीय शुभम कश्यप के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (बरेली मंडल) का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, शुभम कश्यप हाल ही में, तीन महीने पूर्व विवाह के बाद अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के जीतपुर नेगी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
रविवार शाम क्षेत्रवासियों की नजर सड़क से सटे जंगल में एक पेड़ पर लटकी हुई लाश पर पड़ी। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।
पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से संबंधित परिस्थितियां स्पष्ट की जा सकें। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके हल्द्वानी पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
