
हल्द्वानी के रामलीला मैदान के पास स्थित गुरुद्वारे के पीछे जगन्नाथ गली में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मृतक की पहचान सुभाष के रूप में की है, जो मूल रूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। सुभाष हल्द्वानी में रहकर सोने की कारीगरी (ज्वेलरी मेकिंग) का कार्य करता था और कुछ समय से इसी इलाके में निवास कर रहा था।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाल ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
