विधानसभा का बजट सत्र आज से 26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। इसकी शुरुआत सोमवार को सुबह 11 बजे से हुई,

देहरादून में विधानसभा का बजट सत्र आज से 26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। इसकी शुरुआत सोमवार को सुबह 11 बजे से हुई, जब राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपना अभिभाषण दिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विकसित भारत के संकल्प में विकसित उत्तराखंड परिकल्पना की बात की, उसके साथ ही प्रदेश की तरक्की में हुई उपलब्धियों पर भी चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को 2025 से अनेक आयामों में उन्नति के लिए कई पहल की गई हैं।

राज्यपाल ने उत्तराखंड विधानसभा के पास समान नागरिक संहिता को पास करने की प्रशंसा की, जिससे सभी धर्म-समुदायों की महिलाओं को समान अधिकार मिले। बजट सत्र के दौरान विधायकों ने 300 से अधिक प्रश्न उठाए हैं। प्रदेश सरकार 27 फरवरी को बजट पेश करेगी, जिसे सदन में 28 तारीख को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पहले ही कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया गया है, और इसके बावजूद कोई बैठक की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है। इसके अलावा, विधानसभा में बैठक के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया गया है।

सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया जा सकता है, जिसमें सरकार का फोकस सशक्त उत्तराखंड का संकल्प रहेगा। वित्तीय साल के लिए, स्वरोजगार, किसानों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजनाएं घोषित की जा सकती हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें