बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत 15 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस बुधवार तड़के एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जहानाबाद क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर निसरा सरदार नगर के पास हुई। बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, करीब 60 यात्रियों से भरी यह निजी बस उत्तराखंड से बरेली की ओर जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे, तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिससे वह हाईवे से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम, जिसमें आईपीएस नताशा गोयल भी शामिल रहीं, ने जेसीबी की मदद से बस को सीधा कराया। राहत व बचाव कार्य के तहत घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हादसे में बरेली के मढ़ीनाथ चौपला निवासी युवती दुर्गा की मौत हो गई। वहीं, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नन्हे, सोहनलाल, रमेश, अर्जुन, मनोज, प्रीति, वरुण, गीता, अनीता, विशाल, दिनेश, जमुना, ऋतिक समेत कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। सात गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी जहानाबाद के डॉ. सौरभ कुमार के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज जारी है। वहीं, पुलिस को लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल करने में सफलता मिली।

Ad

सम्बंधित खबरें