मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लिया परीक्षा का जायजा

डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज मे चल रही बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। शनिवार को हाई स्कूल अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था और परीक्षार्थियों को समय पर प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ केंद्र पर हो रही परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा अभिलेखों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर परीक्षा कक्षो का निरीक्षण किया, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। उन्होंने परीक्षा और विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया ।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को हाई स्कूल अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था पंजीकृत 208 छात्र-छात्राओं में से 201 परीक्षा देने पहुंचे। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी रखते हुए परीक्षा के संचालन में अपना योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर परीक्षा के कस्टोडियन बीएस राणा परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल, अमित कुमार, गोपाल सिंह चौहान सुमन कनवासी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Ad

सम्बंधित खबरें