चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा – 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में भाग लिया। इस बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा के लिए एक कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया ताकि यात्रा की तैयारियों और मॉनिटरिंग का ठीक से संचालन हो सके।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान पिछले सालों की समस्याओं और कमियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पूरे पैदल मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की लगाने का भी निर्देश दिया ताकि यात्रा के समय अधिक सुरक्षित महसूस किया जा सके। वे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के हितों का भी ध्यान रखने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के लिए मिशन मोड पर काम करने का भी निर्देश दिया और अच्छा काम करने वाले लोगों और विभागों को सम्मानित करने का भी आदेश दिया। उन्होंने यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, प्रमुख सचिव, एसपी/एडिशनल एसपी रैंक के आधिकारी, और विभिन्न जिलों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने यात्रा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का जल्दी से आरंभ करने का निर्देश दिया।

Ad

सम्बंधित खबरें