मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वात्सल्य योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को 3.58 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की। इस योजना के अंतर्गत, नंदा गौरा योजना के तहत बच्चियों को जन्म पर 11,000 रुपये और 12वीं कक्षा पास होने पर 51,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस योजना से तकनीकी त्रुटियों की वजह से लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने इसे सुधारा और 1,07,609 बच्चियों को तत्काल लाभ प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि वात्सल्य योजना में, COVID-19 महामारी और अन्य बीमारियों के कारण अधिकांश अविकसित बच्चों के माता/पिता/ संरक्षक की मृत्यु होने से प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, जनवरी 2024 में 5,981 लाभार्थियों को 1.79 करोड़ रुपये और फरवरी 2024 में 5,956 लाभार्थियों को 1.78 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कदम के माध्यम से बालिकाओं के शिक्षा और संरक्षण को मजबूत किया है और उनके प्रवेश में वृद्धि को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2008-2009 से 2016-17 तक नंदा देवी कन्या योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या का भी सुधार किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु, अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्री प्रशांत आर्य के साथ ही अन्य विभागीय एवं संबंधित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।