हल्द्वानी- मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पल हेतु भारत सरकार से 29 करोड़ 65 लख रुपए की धनराशि आवंटित करते हुए तकनीकी एवं वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लंबे समय से जनता की मांग को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के निर्माण के लिए 29 करोड़ 65 लख रुपए भारत सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं इसके साथ ही तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिलाधिकारी द्वारा विभाग को शीघ्र ही पुल के टेंडर की कार्रवाई को पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पुल के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि बरसात या आपदा की दृष्टि में भी सुरक्षित आवागमन किया जा सकेगा।
सम्बंधित खबरें
उत्तराखंड में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना
July 5, 2024
चीड़वासा के पास पुल टूटने से फंसे कांवड़ यात्रियों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ कांवडियों को सुरक्षित निकाला।
July 5, 2024
उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम बिगड़ा रहेगा।
July 5, 2024