मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने देहरादून में आयोजित विदेश सम्पर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उन्होंने विदेश मंत्रालय द्वारा इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और हितधारकों को प्रवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दों पर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ और प्रवासी बोर्ड राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं। कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों जैसे प्रवासी विद्यार्थियों की सुरक्षा, साइबर अपराध, वैवाहिक विवाद, और मृतकों के अवशेषों की वापसी की प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई।
विदेश मंत्रालय के सचिव और अन्य अधिकारियों ने भी प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने और उनके हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।