बर्फबारी के कारण बंद गंगोत्री हाईवे तीन दिन तक खुला नहीं हो पा रहा है बीआरओ की टीम गंगोत्री तक हाईवे को खोलने में जुटी है।

चीन सीमा से कटा जिला मुख्यालय का संपर्क उत्तरकाशी में बर्फबारी के कारण बंद गंगोत्री हाईवे तीन दिन तक खुला नहीं हो पा रहा है। आज भी बीआरओ की टीम गंगोत्री तक हाईवे को खोलने में जुटी है। सुक्की टॉप तक आवाजाही शुरू होने से स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली है। धराली तक आवाजाही सुचारू हो चुकी है, लेकिन गंगोत्री तक रास्ता अब भी खुलने में समय लगेगा। बंद होने से उपला टकनौर के सात गांव सहित गंगोत्री और अंतराष्ट्रीय सीमा का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा है। बीआरओ की मशीनरी को हाईवे को सुचारू करने के लिए प्रयास करते हुए रात में बर्फबारी के कारण फिर बर्फ जमा हो रही है, जिससे काम में विलम्ब हो रहा है। हर्षिल घाटी में बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारू चल रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें