ज़िलाधिकारी ने गेहूॅ क्रय भण्डारण करने वाले संस्थाओं से अपील की कि वे अपने निर्धारित क्षमता के अनुसार ही भण्डारण करते हुये नियमों का पालन करें।

रूद्रपुर 30 अप्रैल, 2024- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि रबी विपणन सत्र 2024-25 में विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूं खरीद का कार्य सुचारू है। उन्होने कहा कि नियमो के विरूद्ध गेहूं का भण्डारण अगर कोई करता है व मंडी शुल्क का अपवंचन करता है जिससे राजस्व एवं मंडी शुल्क नुकसान होता है। उन्होने गेहूॅ क्रय भण्डारण करने वाले संस्थाओं से अपील की कि वे अपने निर्धारित क्षमता के अनुसार ही भण्डारण करते हुये नियमों का पालन करें।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में बैठक लेते हुये यह बात कही। उन्होने कहा कि संस्थाओं में गेंहूॅ भण्डारण की जांच का उद्देश्य बाजार रेगुलेट करने के साथ ही अवैध भण्डारण रोकना है। किसी को अनावश्यक परेशान करना कोई उद्देश्य नही है। उन्होने कहा कि नियम विरूद्ध भण्डारण जहां बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है वही आवश्यक वस्तु अधिनियम का उलंघन भी होता है। उन्होने सभी गेंहूॅ खरीद संस्थाओं से अपील की है कि वे निर्धारित स्टॉक अनुमति के अनुसार ही गेंहूॅ का भण्डारण करें। मंडी विभाग ने बताया कि आतिथि तक गतवर्ष के सापेक्ष मंडी शुल्क दुगना प्राप्त किया जा चुका है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 एके वर्मा आदि मौजूद थे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें