
रामनगर: भतरौंजखान थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
30 जुलाई 2025 को सुबह करीब 5:30 बजे एक एर्टिगा कार (UK19TA-2494) दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी। रास्ते में ग्राम पनुवाडोखन के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे – 18 वर्षीय मोहित कुमार और 45 वर्षीय चालक सुरेश राम।
हादसे में मोहित कुमार, पुत्र चंदन राम (निवासी तिमली, पीपोरा, स्याल्दे, अल्मोड़ा) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक सुरेश राम (निवासी संगम विहार, नई दिल्ली) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल को खाई से बाहर निकालकर रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।
चिकित्सकों के अनुसार, घायल की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर – सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया। मृतक मोहित का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान में रखा गया है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
