कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) के सदस्य गणेश गोदियाल ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करने की मांग की।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) के सदस्य गणेश गोदियाल ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करने की मांग की। गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी के पत्रांक संख्या पीसीसी/413/22 दिनांक 13 फरवरी, 2022 का हवाला देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्रों को भी दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने उमेश नैथानी और रविंद्रनाथ कौशिक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप भी लगाया। गोदियाल ने धारावाहिक कार्रवाई की मांग की और सम्बंधितों के खिलाफ सक्षम धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की। उन्होंने अन्य कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Ad

सम्बंधित खबरें