हल्द्वानी। यहां होटल के कमरे में अधेड़ का होटल के कमरे में मिला। मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किया मृतक की पहचान अल्मोड़ा के रहने वाले आनंद सिंह के रूप में हुई है। मृतक के कमरे से सल्फास की एक शीशी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार अधेड़ 31 जुलाई को रेलवे बाज़ार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था। मृतक ने 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक का किराया होटल स्वामी को दे दिया था तब से ही मृतक होटल के कमरे में ही था तीन दिन से उसका कमरा बंद था, जब होटल के कर्मचारियों को मृतक का कैमरा बंद मिला तो उनको संदेह हुआ तो बुधवार की सुबह को उस कमरे से बदबू आने लगी। जिसके बाद होटल संचालकों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि आनंद कमरे के बेड पर बेसुध पड़ा था और उसके पास ही एक सल्फास की शीशी भी रखी थी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । एस आई शंकर नयाल ने बताया कि मृतक के तीन बेटे हैं और तीनों को सूचना दे दी है और वह दिल्ली से हल्द्वानी पहुंच रहे हैं नयाल यह भी बताया कि मृतक अपने परिजनों से 8 वर्षों से अलग रहता था।
सम्बंधित खबरें
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने खनन से राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की
August 6, 2024
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में बीएसएनएल के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) आलोक जयमल ने शिष्टाचार भेंट कर बीएसएनएल की वर्तमान गतिविधियों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
August 5, 2024
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।
August 5, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है,
August 5, 2024
पुलिस ने छत पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार किया
August 5, 2024