हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक स्थानीय व्यापारी दंपत्ति के शव उनके ही भवन की ग्राउंड फ्लोर पर बने अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय व्यापारी रमेश दुम्का और उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमला दुम्का के शव सुबह परिजनों द्वारा गोदाम के कमरे खोले जाने पर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटके मिले। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच की।
सूत्रों का कहना है कि रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापार में घाटे और बेटे पर बढ़ते आर्थिक दबाव को लेकर तनाव में थे। पुलिस का कहना है कि घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच सभी पहलुओं से जारी है।






