स्यूड़ा के पास गधेरे में बहकर लापता हुए युवक देवेंद्र सिंह का शव शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा पुलभट्टा की नदी में मिला।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के ग्रामसभा स्यूड़ा के पास गधेरे में बहकर लापता हुए युवक देवेंद्र सिंह का शव शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा पुलभट्टा की नदी में मिला।

देवेंद्र 13 सितंबर से लापता थे, जब वह पीपलपानी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। उनका शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई, जिन्होंने शव की शिनाख्त की।

क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएम यूएसनगर से फोन पर बात कर रुद्रपुर में शव का पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की।

उन्होंने बताया कि देवेंद्र की छतरी गधेरे के पास मिली थी और उनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। हालाँकि, पहले के सर्च अभियान में देवेंद्र का पता नहीं चल पाया था।

विधायक ने मृतक के परिजनों को आपदा मद से मुआवजा दिलाने के लिए डीएम नैनीताल से बातचीत की है।

Ad

सम्बंधित खबरें