देहरादून। थाना रायवाला क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। शवों को एम्स भिजवाया गया है। डोईवाला निवासी दलविंदर सिंह और विशाल छिद्दरवाला में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों युवक बाइक से घर के लिए रवाना हुए। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग स्थित तीन पानी फ्लाईओवर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर पड़े बाइक सवार युवकों के संबंध में राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित खबरें
आठ शिक्षकों के नवंबर के वेतन से गायब रहने वाले दिनों के वेतन की कटौती करने के आदेश दिए
November 24, 2024
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लड़कों और 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए पकड़ा
November 24, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।
November 24, 2024
सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए संशोधित शासनादेश जारी किया
November 22, 2024