आवारा घूम रहे गौवंशो के आतंक से निजात दिलाने की मांग।

 

हल्दूचौड़।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आवारा गोवंशों की संख्या किसानों के लिए मुसीबत बनी है। ये आवारा गोवंश जहां किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, वहीं राहगीरों के साथ ही अब पशुपालकों की गौशालाओं में घुसकर दुधारू पशुओं को भी को चोटिल भी कर रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों ने प्रशासन से आवारा गोवंशों को गोशाला या फिर वन क्षेत्र में छुड़वाने की मांग की है।

गंगापुर कबड़वाल ग्राम पंचायत के किशनानवाड़ निवासी पशुपालक पुष्पा देवी की गौशाला में शनिवार दोपहर आवारा गौवंश ने जमकर उत्पात मचाया है गौशाला में बंधी दुधारू गाय को उक्त आवारा गौवंश ने गंभीर रूप से घायल किया है पीड़िता पशुपालक का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार गो संवर्धन और गोवंश बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन बढ़ने की बजाय पालतू गोवंशों की संख्या घट रही है। ग्रामीण और शहरी लोग गो माता का दूध पीकर उन्हें आवारा छोड़ रहे हैं, जिससे आवारा गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसान अब अचानक बड़ी संख्या में आए आवारा गोवंश से परेशान हैं इनके आतंक से जहां किसानों की फसलें को बर्बाद हो रही हैं वही अब ये उनके दुधारू पशुओं को भी नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं।

पीड़िता पुष्पा देवी समेत गांव के किसानों नेे प्रशासन से आवारा गोवंशों से निजात दिलाने की मांग की है।

Ad

सम्बंधित खबरें