पिथौरागढ़। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ ने आज थाना जाजरदेवल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा थाना जाजरदेवल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित थानों में नियुक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाने के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स-एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, कर्मचारी बैरक, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटिरों के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ –सफाई के साथ-साथ थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये गए। तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी ली गई एवं उनका उचित समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा थानों में नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। सभी रिक्रूट आरक्षियों को थाने के कार्यों, अपने बीट क्षेत्र की जानकारी व कार्यों, फील्ड ड्यूटियों व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सम्बन्ध में गहनता से प्रशिक्षण लेने तथा प्रत्येक दिवस किये गये कार्यों को स्वमूल्यांकन रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024